बेपर्दा हुआ रणविजय; क्या फिर टूटेगा परी का घर? बेटी को घरेलू हिंसा से बचाने को मिहिर-तुलसी उठाएंगे बड़ा कदम

चर्चित टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी और मिहिर एक बार फिर आमने-सामने हैं। दोनों बतौर प्रतद्वंदी शो में दिख रहे हैं। बीते दिनों लगी एग्जीबिशन में तुलसी को 'बंधेज कॉपरेटिव' के लिए पुरस्कार मिला है, वहीं विरानी परिवार के बिजनेस को रि-प्रिजेंट कर रही नोयना हाथ मलती रह गई। बेशक तुलसी इन दिनों बिजनेस में मिहिर की प्रतिद्वंदी हैं, मगर पत्नी की खुशी पर वह बेहद खुश है और एकांत में इस खुशी को अपने अंदाज में डांस करते हुए सेलिब्रेट करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 11:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बेपर्दा हुआ रणविजय; क्या फिर टूटेगा परी का घर? बेटी को घरेलू हिंसा से बचाने को मिहिर-तुलसी उठाएंगे बड़ा कदम #Television #Entertainment #National #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi2 #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi2Update #क्योंकिसासभीकभीबहूथी2 #तुलसीऔरमिहिर #परी #रणविजय #SubahSamachar