Smriti Irani: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में फिर नजर आएंगी स्मृति? जानिए बाकी के एक्टर्स अब कहां हैं?
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि प्रोड्यूसर एकता कपूर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी वापस लेकर आ रही हैं। साल 2000 में शुरू हुआ यह सीरियल लगभग आठ साल तक चला था। इस सीरियल ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सीरियल के कुछ कलाकार काफी पॉपुलर भी हुए। सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के वो चर्चित कलाकार अब कहां हैं क्या करते हैं, जानिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 08:51 IST
Smriti Irani: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में फिर नजर आएंगी स्मृति? जानिए बाकी के एक्टर्स अब कहां हैं? #Television #National #KyunkiCastNow #SmritiIraniNow #RonitRoyTvShows #AmarUpadhyayCareer #EktaKapoorSerialComeback #TvActorsThenAndNow #AmarUpadhyayNow #MandiraBedi #SubahSamachar