Ayodhya News: लैब में ताला, महिला अस्पताल में हुईं आधी-अधूरी जांचें

अयोध्या। जिला अस्पताल की इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में दूसरे दिन भी जांच सेवा बहाल नहीं हो सकी। बिजली आपूर्ति न होने से मंगलवार को यहां ताला लटका रहा। महिला अस्पताल में आधी-अधूरी जांच कराई गई। ओपीडी के अधिकांश रोगी तो निजी केंद्रों पर जांच कराने को विवश रहे।महिला अस्पताल के पीछे स्थित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे बिजली गुल हो गई थी। इलेक्ट्रीशियन और बिजली विभाग के यांत्रिक प्रकोष्ठ से जुड़े अधिकारी पहुंचे, लेकिन मंगलवार तक आपूर्ति बहाल नहीं कर सके। भूमिगत केबल में दिक्कत होने से उसकी खोदाई की तैयारियों पर मंगलवार तक चर्चा होती रही, लेकिन कोई वैकल्पिक इंतजाम कराने में अस्पताल प्रशासन नाकाम रहा।ऐसे में मंगलवार को भी लैब में ताला लगा रहा। भर्ती मरीजों का नमूना वार्ड से लेकर महिला अस्पताल की लैब से कराया गया। ओपीडी के मरीजों को वहां भेजा गया। महिला अस्पताल में हार्मोनल जांचें नहीं होने कई मरीजों को लौटना पड़ा। वहीं जगह कम होने और पहले से ही मरीजों की लंबी लाइन देखकर भी अधिकांश मरीज लौट गए। देवकाली निवासी आशीष मिश्रा ने बताया कि भाभी के ऑपरेशन के लिए कई जांचें कराना था। जिला अस्पताल में हुई नहीं और महिला अस्पताल में लंबी लाइन थी। ऐसे में रिकाबगंज स्थित एक निजी लैब से जांच कराना पड़ा। इसी तरह कई अन्य मरीज भी जांच के लिए इधर-उधर भटकते रहे। महिला अस्पताल में भीड़ अधिक बढ़ने से मरीजों में कई बार धक्का-मुक्की की नौबत भी आई। महिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशाराम ने बताया कि हार्मोनल को छोड़कर शेष जांच की गई है। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि भूमिगत केबल खोदवाकर नई केबल लगवाने पर चर्चा हो रही है। शीघ्र ही समस्या का निराकरण किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: लैब में ताला, महिला अस्पताल में हुईं आधी-अधूरी जांचें #LabLocked #TestsDoneInWomen'sHospitalIncomplete #SubahSamachar