UP: मथुरा के इन चार प्रतिष्ठानों पर काम करते मिले बच्चे, श्रम विभाग ने दिया नोटिस
मथुरा में श्रम विभाग ने बुधवार को बाल श्रमिकों से काम करा रहे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई की है। सहायक श्रमायुक्त ने चार प्रतिष्ठान संचालकों को नोटिस जारी किया है। सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल की टीम ने सौंख रोड, भूतेश्वर, डीग गेट, मसानी चौराहा, मेवाती मोहल्ला, दरेसी रोड और भरतपुर रोड पर बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मौके से 5 बाल श्रमिकों को काम करते पाया। 4 प्रतिष्ठान संचालकों को नोटिस जारी किया है। इस दौरान कुछ सेवायोजक व दुकानदारों द्वारा विरोध किया गया। इस पर उन्हें बाल व किशोर श्रम व उससे जुड़े कानून व सजा संबंधी जानकारी दी गई। टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसपी पांडेय, प्रकाश चंद, बाल संरक्षण अधिकारी विशाल कौशिक, एएचटीयू प्रभारी विशाल यादव, एसआई राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश, जितेंद्र कुमार, और सुदीपा त्यागी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:47 IST
UP: मथुरा के इन चार प्रतिष्ठानों पर काम करते मिले बच्चे, श्रम विभाग ने दिया नोटिस #CityStates #Mathura #ChildLabourDrive #LaborDepartmentAction #NoticesIssued #Establishments #LabourLaws #SubahSamachar
