Gorakhpur News: अस्पताल भवन बनकर हो रहा था तैयार, श्रमिक ने लगा ली फांसी- मौत

सहजनवा थानाक्षेत्र में एक मजदूर ने हास्पिटल के चौथे फ्लोर पर फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। अस्पताल में पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल निर्माणाधीन है। युवक उसी में मजदूरी करता था। रात में अस्पताल की कैंटीन में खाना खाने के बाद उसे किसी ने नहीं देखा। सुबह कुछ मजदूर ऊपर गए तो उसे फंदे से लटकता देखा। मजदूर के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना। मृतक की पहचान विमलेश कुमार कुशवाहा (35) पुत्र सुरेश चंद्र निवासी प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्लेटियम रिसचर्स सेंटर के निर्माणाधीन भवन में लोहे की सीढ़ी से लगाकर अस्पताल के छत की कुंडी से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना रात की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: अस्पताल भवन बनकर हो रहा था तैयार, श्रमिक ने लगा ली फांसी- मौत #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #GorakhpurSuicideNews #LaborerCommitsSuicide #GorakhpurPolice #SubahSamachar