Bareilly News: ट्रेन से उतरते वक्त फिसला मजदूर, मौत

हाफिजगंज। बरेली से मजदूरी कर घर लौट रहा मजदूर उतरते वक्त ट्रेन के नीचे आ गया और कटकर उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।थाना हाफिजगंज के गांव अहमदाबाद निवासी 36 वर्षीय कालीचरन मजदूरी करने बरेली के डेलापीर जाता था। पांच मार्च की रात आठ बजे वह काम करके ट्रेन से घर लौट रहा था कि डिबनापुर हाॅल्ट पर उतरते वक्त उसका पैर फिसल गया। वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में परिजन रोने-बिलखने लगे। सूचना पर जीआरपी पुलिस व हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी करके परिवार को पालता था। उसके परिवार में पत्नी विनीता देवी, तीन बच्चे, जिसमें तीन वर्षीय नितिन, आठ वर्षीय साक्षी व 11 वर्षीय सचिन हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 01:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ट्रेन से उतरते वक्त फिसला मजदूर, मौत #LaborerSlippedWhileGettingOffTheTrainAndDied #SubahSamachar