Chhindwara News: निर्माणाधीन कॉलेज से गिरकर मजदूर की मौत, सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल

छिंदवाड़ा शासकीय कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम के दौरान एक मजदूर की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष पिता शंभू प्रसाद पटेल (45 वर्ष)निवासी सुमेलागांव, जिला सीधी के रूप में हुई है।जो वैष्णवी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, संतोष पटेल बिछुआ में बन रही शासकीय कॉलेज की इमारत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। साथी मजदूरों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें:सरकारी विभागों में दिव्यांगों के लिए 60 फीसदी पद खाली, 37 हजार से ज्यादा सीटें आरक्षित क्या थी सुरक्षा व्यवस्थाएं इस हादसे ने निर्माण कार्यों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण (सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट आदि) के काम कर रहे थे क्या निर्माण कंपनी ने आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया था पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस जांच में क्या सामने आएगा बिछुआ पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा लापरवाही का नतीजा था या फिर यह महज एक दुर्घटना थी। यह भी पढ़ें:महुआ की अच्छी फसल से ग्रामीणों में उत्साह, तेजी से हो रहा संग्रहण कार्य परिजनों में शोक, मजदूरों में आक्रोश मृतक संतोष पटेल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, अन्य मजदूरों में भी गुस्सा है। उनका कहना है कि यदि सुरक्षा उपाय किए गए होतेतो संतोष की जान बचाई जा सकती थी। अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आती है और क्या प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करता है या फिर यह मामला अन्य हादसों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 07:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhindwara News: निर्माणाधीन कॉलेज से गिरकर मजदूर की मौत, सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल #CityStates #MadhyaPradesh #Sidhi #Chhindwara #ChhindwaraNews #ChhindwaraLaborerDeath #CollegeUnderConstruction #SubahSamachar