Noida News: माइनर और रजवाहे की सफाई न होने से बढ़ी किसानों की परेशानी

रजवाहे और माइनर में जमा हुआ है सिल्ट, लंबे समय से नहीं हो रही ठीक तरह से सफाईसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। नहर के रजवाहे और माइनर की ठीक तरह से सफाई न होने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खेतों में पानी देने के लिए किसानों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आरोप है कि विभाग की ओर से साफ-सफाई उचित तरीके से नहीं कराई गई।किसानों का कहना है कि सफाई के नाम पर मात्र घास को ही छीला जा रहा है। जबकि नाली में जमा सिल्ट को नहीं हटाया जा रहा। सिल्ट सफाई नहीं होने से पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा। किसानों का कहना है कि सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। पीपलका माइनर में सिल्ट जमा है, इस कारण पानी माइनर की टेल तक नहीं पहुंच रहा। आरोप है कि प्रशासन से भी सफाई कराने की शिकायत की गई लेकिन आश्वासन के अलावा अभी कुछ नहीं मिला।वहीं, गिरधरपुर माइनर रामपुर माजरा, रौनी, दलेलगढ़, ईसेपुर, बुलंद खेड़ा आदि गांवों के किसानों का आरोप लगाया है कि सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। सिल्ट सफाई नहीं होने से किसानों में आक्रोश है।000 कोट 000रास्ते में सिल्ट जमा होने से पानी रुक जाता है। कई साल से माइनर की सफाई नहीं हुई। गेंहू की फसल की सिंचाई के लिए चिंतित हैं। -संजय नागर, नवादा----सरकार की सिंचाई माफी योजना किसानों के हित में तभी सार्थक होगी जब माइनरों की सफाई समय से कराई जाए। इससे किसानों को भी उनकी फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। -लीलू प्रधान, रामपुर माजरा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: माइनर और रजवाहे की सफाई न होने से बढ़ी किसानों की परेशानी #LackOfCleaningOfMinorsAndCanalsIncreasesFarmers'Problems #SubahSamachar