कांकेर: पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में सुविधाओं का आभाव, छात्राओं की शिकायत के बाद खुलासा, उगाही का आरोप
कांकेर जिले के पखांजूर के पोस्ट-मैट्रिक बालिका छात्रावास से छात्राओं की चौंकाने वाली शिकायतें सामने आई हैं। वे आरोप लगा रही हैं कि नए भवन बनने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं ही नसीब नहीं हैं न बिस्तर, न गद्दा, न सुरक्षा, और न ही सेनेटरी पैड जैसी जरूरी चीजें उन्हें नहीं मिल रही हैं। पखांजूर के इस छात्रावास में रहने वाली करीब 64 छात्राएं महीनों से जमीन पर सोने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि वहाँ न तो बिस्तर है, न गद्दा, और न ही बेडशीट यह वह छात्रावास है जहाँ सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके नया भवन तैयार किया था लेकिन छात्राओं की दैनिक ज़रूरतें अभी भी पूरी नहीं हुई हैं। छात्राओं का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें पहले पैसा देने को कहा जाता है। तभी बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं। एक तरह की उगाही जैसे हालात। सेहत की दृष्टि से एक और समस्या सेनेटरी पैड की कमी बहुत सी छात्राओं ने बताया कि उन्हें नियमित रूप से पैड नहीं मिलते सुरक्षा की बात करें तो छात्राओं का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे तक नहीं हैं। अधीक्षिका सिर्फ सप्ताह में 1-2 दिन ही छात्रावास में रुकती हैं। बाकी समय छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। छात्राओं ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच, सुरक्षित वातावरण, और पूरी सुविधाएं देने की मांग की है.. ताकि उनका छात्रावास सिर्फ एक आवास न बने बल्कि एक सुरक्षित और सम्मानजनक जगह, जैसा कि उन्हें अधिकार है। अब सवाल यह है की विभाग और सरकार कब जागेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:34 IST
कांकेर: पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में सुविधाओं का आभाव, छात्राओं की शिकायत के बाद खुलासा, उगाही का आरोप #CityStates #Kanker #KankerNews #KankerTodayNews #KankerNewsToday #SubahSamachar
