Delhi News: कॉलेजों में दिव्यांगों के लिए लिफ्ट, रैंप की सुविधाओं का अभाव

-फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए कुलपति को लिखा पत्र-फोरम की मांग, सुविधाएं उपलब्ध ना कराने वाले कॉलेजों की ग्रांट बंद करे यूजीसीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दिव्यांगो को मिलने वाली सुविधाओं का अभाव है। इन कॉलेजों में उनके चलने फिरने के लिए टैक्टाइल फ्लोरिंग, रैंप, लिफ्ट, ब्रेल चिन्ह, ध्वनि संकेत व विशेष व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं है। विशेष रूप से निर्मित शौचालय का प्रबंध भी नहीं किया गया है। दिव्यांगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने कुलपति प्रो. योगेश सिंह को पत्र लिखा है। फोरम की मांग है जो कॉलेज सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं उनकी यूजीसी ग्रांट बंद किया जाए यूजीसी के निर्देशों के बावजूद लगभग 80 प्रतिशत कॉलेजों व विभागों में दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं का अभाव है। फोरम के चेयरमैन डॉ हंसराज सुमन ने कुलपति को लिखे पत्र में कहा, दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग 3000 दिव्यांग छात्र, 300 शिक्षक व 300 कर्मचारी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को उनकी पीड़ा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। मगर कॉलेजों के प्रिंसिपल को यूजीसी से ग्रांट मिलने के बाद भी इनके लिए सुविधाओं का अभाव है। जबकि एक दर्जन कॉलेज ऐसे हैं जहां दिव्यांगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ सुमन ने बताया कि यूजीसी ने वर्ष 2006 के पत्र में उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों में दिव्यांगों के लिए सभी स्थानों पर अवरोध मुक्त तथा ब्रेल किताबें और सांकेतिक भाषा के व्याख्याकर्ता का प्रबंध करने को कहा गया था। कुछ कॉलेजों को छोड़कर यह सुविधाएं आज तक उपलब्ध नहीं हुई है। जबकि कॉलेज बिल्डिंग मेंटेनेंस के नाम पर यूजीसी से ग्रांट लेते हैं। डॉ. सुमन ने कॉलेजों व विभागों में विकलांगों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर यह भी मांग की है कि प्रत्येक कॉलेज में रैंप, लिफ्ट, ब्रेल चिन्ह, ध्वनि संकेत और विशेष रूप से निर्मित शौचालयों का निर्माण कराया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सर्कुलर जारी कर कॉलेजों को 6 महीने के अंदर दिव्यांगों को सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कमेटी का गठन भी किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: कॉलेजों में दिव्यांगों के लिए लिफ्ट, रैंप की सुविधाओं का अभाव #LackOfFacilitiesOfLiftsAndRampsForTheDisabledInColleges #SubahSamachar