Noida News: फॉगिंग न होने से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

यमुना सिटी(संवाद)। जेवर के आरआर कॉलोनी में फॉगिंग न होने से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। शाम होते ही घरों में रहना मुश्किल हो रहा है।निवासियों ने बताया कि इस वर्ष 2025 में अब तक एक बार भी फॉगिंग नहीं कराई गई है। नियमित रूप से साफ-सफाई भी नहीं होता है। इससे मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा है और डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कॉलोनी निवासी अरूण कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की लापरवाही के कारण कॉलोनी में रहना मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को मच्छरों से बहुत परेशानी हो रही है। निवासियों ने कॉलोनी में तत्काल फॉगिंग कराने व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: फॉगिंग न होने से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप #LackOfFoggingHasLedToIncreasedMosquitoInfestatio #SubahSamachar