Kullu News: कुल्लवी नाटी पर मंत्रमुग्ध हुए लद्दाख के विद्यार्थी

कुल्लू कॉलेज सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजनदोनों कॉलेजों के विद्यार्थियों ने जानीं एक-दूसरे की संस्कृति संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। लद्दाख के विद्यार्थियों के एक दल ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने पुस्तकालय, कक्षाओं और प्रयोगशालाओं आदि का अवलोक किया तथा आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान कुल्लवी नाटी ने लद्दाख के विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजकीय मॉडल महाविद्यालय, जांसकर के विद्यार्थियों का एक दल सुबह 11:00 बजे अंतर महाविद्यालय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कुल्लू काॅलेज पहुंचा, जिनका प्राचार्य डाॅ. राकेश राणा ने कुल्लवी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। इसके बाद लद्दाख के विद्यार्थियों ने कुल्लू काॅलेज में विद्यार्थियों के साथ मिलकर विभिन्न विषयों पर वार्तालाप किया। एक-दूसरे की शिक्षा व्यवस्था और संस्कृति के बारे में जाना। प्राचार्य डाॅ. राकेश राणा ने कुल्लू का इतिहास और डाॅ. जामफेल श्यान ने जांसकर के इतिहास को साझा किया। कुल्लू के विद्यार्थियों ने कुल्लवी नाटी प्रस्तुत की, जो लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। दोनों काॅलेजों के विद्यार्थी ने एक-दूसरे क्षेत्र के पारंपरिक गीतों पर जमकर थिरके। अंत में फिर मिलने का वादा कर लद्दाख के विद्यार्थी लौट गए। इस दौरान डाॅ. मही योगश, प्रो. जामफेल श्यान,जफर इकबाल, मोहम्मद हुसैन, हैदर अली, प्रो. सोम किशन, डाॅ. रामनाथ, डाॅ. सोम नेगी, डाॅ. निर्मला सिंह, डाॅ. सपना वर्मा सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लवी नाटी पर मंत्रमुग्ध हुए लद्दाख के विद्यार्थी #LadakhStudentsMesmerizedByKullviNaati #SubahSamachar