Panipat News: बेटे के जन्मदिन पर घर आए लड्डू गोपाल
मैं अपने बेटे तनीष का जन्मदिन हर साल मनाती हूं। दो साल पहले उसका 12वां जन्मदिन मनाने की तैयारी थी। पड़ोसन निशा का फोन आया कि लड्डू गोपाल आपके घर आ रहे हैं आप जल्दी से इनके स्वागत की तैयारी कर लें। उन्होंने तुरंत मिठाई मंगवाई और लड्डू गोपाल का स्वागत किया। हम लड्डू गोपाल व बेटे तनीष का जन्मदिन एक ही दिन मनाते हैं। बाल स्वरूप लड्डू गोपाल हर पल मेरे साथ रहते हैं। यदि मुझे बाहर जाना हो और घर पर कोई सदस्य जरूर रहता है। लड्डू गोपाल का सुबह स्नान करा मंदिर में बैठाते हैं। मौसम अनुसार कपड़े लाते हैं। मेरे साथ मेरे बच्चे व मेरे पति भी लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं। लड्डू गोपाल आने से मानो जीवन की सारी परेशानी दूर हो गई है। घर में खुशी का माहौल रहता है। जन्माष्टमी हमारे लिए विशेष महत्व रखती है। दो साल से हम जन्माष्टमी धूमधाम से मना रहे हैं। लड्डू गोपाल के लिए नई ड्रेस, झूला, बांसुरी, मोर पंख व मुकुट लाया जाता है। सुबह पंचामृत से स्नान करा नई ड्रेस पहनाई जाती है। फिर कॉलोनी के मंदिर में पूरा दिन भजन-कीर्तन किया जाता है। रात को 12 बजे लड्डू का केक काटकर जन्माष्टमी मनाते हैं। यहां 56 भोग विशेष रूप से माखन मिश्री, धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है।सीमा देवी, दत्ता कॉलोनी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:11 IST
Panipat News: बेटे के जन्मदिन पर घर आए लड्डू गोपाल #LadduGopalCameHomeOnHisSon'sBirthday #SubahSamachar