साइको किलर: 'पोती को उसकी मामी ने तड़पाकर मारा...', इशिका की मौत के बाद दादी ने लिया था ये फैसला; फूटा दर्द

सोनीपत गांव गंगाना की मासूम इशिका की गांव भावड़ में टैंक में डूबने से हुई मौत ने परिवार की सोच को प्रभावित किया था। बच्ची की मौत के बाद से दादी प्रेमो ने दूसरी पोती इशु को भी ननिहाल भेजना पूरी तरह बंद कर दिया था। अब मौत के मामले में पूनम के कबूलनामे के बाद हत्या का खुलासा होने से परिवार सदमे में है। गांव भावड़ में 12 जनवरी, 2023 को पानी के टैंक में इशिका का शव मिला था। उसके साथ उसके ममेरे भाई शुभम की भी लाश मिली थी। दादी प्रेमो कहती हैं कि पहले लगा वहां लापरवाही में पोती की जान गई। इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी पोती इशु को भी उसके ननिहाल नहीं भेजा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




साइको किलर: 'पोती को उसकी मामी ने तड़पाकर मारा...', इशिका की मौत के बाद दादी ने लिया था ये फैसला; फूटा दर्द #CityStates #Sonipat #Panipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar