लेडी साइको किलर पर नया खुलासा: प्यार-दुलार से करीब लाती और फिर मार डालती थी; अब रिमांड पर राज खोलेगी पूनम!
चार बच्चों की हत्या करने की आरोपी हरियाणा की लेडी साइको किलर पूनम पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पानीपत पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे की रिपोर्ट सोनीपत पुलिस को सौंप दी है जिसमें पूनम के बयानों की कॉपी भी शामिल है। उसी के आधार पर अब सोनीपत पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की है। पूनम को जल्द ही सोनीपत पुलिस भी प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही थाना सेक्टर-29 में दर्ज प्राथमिकी में भी पानीपत पुलिस भी पूनम को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। साइको किलर पूनम के खिलाफ हत्या के तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं। इनमें पहली प्राथमिकी थाना इसराना में एक दिसंबर को हुई छह साल की बच्ची विधि की हत्या के मामले में दर्ज हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 08:41 IST
लेडी साइको किलर पर नया खुलासा: प्यार-दुलार से करीब लाती और फिर मार डालती थी; अब रिमांड पर राज खोलेगी पूनम! #CityStates #Panipat #Sonipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar
