लेडी साइको किलर: जिस टब में मिला शव... वो एक फीट का, पानी भी कम था, कमरा बाहर से बंद था; इस बयान से फंसी पूनम
पानीपत के नौल्था गांव में छह साल की मासूम विधि का शव टब में मिलने पर पहले परिजन और रिश्तेदार घटना को हादसा मान रहे थे। उन्हें लगा कि बच्ची टब में गिरी और डूबने से मौत हो गई। लेकिन, विधि के दादा सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक पाल सिंह की सोच सबसे अलग थी। वह घटना को पुलिसिया नजर से देख रहे थे। उन्होंने सबसे पहले यह आशंका जताई कि यह मामला हत्या का हो सकता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस टब में पोती का शव मिला है, वह महज एक फुट का है। छह साल की बच्ची इतने छोटे डब में डूबकर मर नहीं सकती। टब से काफी दूर तक फर्श पर पानी था। सवाल यह भी था कि इतनी दूर तक पानी कैसे जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:39 IST
लेडी साइको किलर: जिस टब में मिला शव... वो एक फीट का, पानी भी कम था, कमरा बाहर से बंद था; इस बयान से फंसी पूनम #CityStates #Panipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar
