लेडी साइको किलर: जेल में फूट-फूटकर रोई पूनम... सेशन जज ने 'कातिल' से पूछी थी ये बात; नार्को टेस्ट बनेगा सबूत!
हरियाणा के पानीपत और सोनीपत जिले में दो-दो बच्चों की हत्या करने वाली लेडी साइको किलर पूनम अब पानीपत की सिवाह स्थित जेल में बंद है। पानीपत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सह सचिव वर्षा शर्मा ने शनिवार को जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान सेशन जज ने हत्या के आरोप में बंद पूनम से भी बात की और अधिवक्ता के बारे में पूछा तो वह रोने लगी। पूनम काफी देर तक फूट-फूटकर रोती रही। बताया जा रहा है कि सीजेएम ने पूनम से पूछा कि उनका कोई वकील है तो उसने वकील होने से इन्कार कर दिया। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि यदि सरकारी वकील की जरूरत होगी तो इसके लिए अवगत करा दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 08:29 IST
लेडी साइको किलर: जेल में फूट-फूटकर रोई पूनम... सेशन जज ने 'कातिल' से पूछी थी ये बात; नार्को टेस्ट बनेगा सबूत! #CityStates #Panipat #Haryana #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar
