Kullu News: भुंतर सब्जी मंडी में मिला लाहौल के सेब को बेहतर दाम
उदयपुर (लाहौल- स्पीति)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी के किसान-बागवानों को सीजन में पहले सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल पाए, उसके बाद आलू पर भी कंपनी की शर्तें भारी पड़ गई। उसके बाद किसानों-बागवानों को सेब की फसल से उम्मीद थी परंतु घाटी में पहुंचे व्यापारियों ने बागवानों का सेब औने-पौने दामों पर खरीद लिया, इससे घाटी के किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। उधर, कुल्लू जिला की सब्जी मंडियों में अब लाहौल के सेब को अच्छे दाम मिलने लगे है लेकिन किसानों को दुख इस बात का है कि जब सेब का सीजन पूरी तरह से सिमटने के कगार पर है, तब मंडियों में अच्छे दाम मिल रहे हैं। इससे हालांकि उन बागवानों को जरूर लाभ पहुंचेगा जिनके अभी सेब बाकी हैं लेकिन जिनका सेब खत्म हो चुका है, उन्हें इस बार हर फसल में नुकसान ही हाथ लगा है। गौरतलब है कि भुंतर सब्जी मंडी में लाहौल का सेब सोमवार को 121 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिका। लाहौल घाटी में सब्जी मंडी के न होने से घाटी के किसान-बागवान बिचौलियों के हाथों लुट रहे हैं। कुछ बागवानों ने सेब बगीचों को ठेके पर दिया तो कुछ ने पेटी के हिसाब से दिया, ऐसे में बागवानों को उत्तम किस्म के के भी अच्छे दाम नहीं मिल पाए हैं।रंग, आकार सब अच्छाघाटी के बागवानों के अनुसार सेब की फसल में कम उत्पादन के बीच इस बार आकार व सेब का रंग भी बढ़िया होने के वावजूद बागवानों को इस फसल का सही दाम नहीं मिल सका। बढ़िया क्वालिटी के सेब को 1000 से लेकर 1200 रुपये तक प्रति पेटी व्यापारियों ने दाम दिए। अब जब सीजन पूरी तरह से सिमटने के कगार पर है। कुल्लू की भुंतर सब्जी मंडी में 121 रुपये प्रति किलो यानी 2400 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से सेब का दाम मिल रहा है। । इस बार हालात इतनी खराब रही कि घाटी के किसानों को अपने आलू की फसल को ही बेचने को माथा-पच्ची करना पड़ी। चूंकि सेब को उम्मीद के हिसाब से दाम नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 22:54 IST
Kullu News: भुंतर सब्जी मंडी में मिला लाहौल के सेब को बेहतर दाम #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
