Banda News: जंगली जानवर से तीस मिनट भिड़ा रहा किसान
खप्टिहाकलां (बांदा)। केन नदी के किनारे एक लकड़बग्घे ने किसान पर हमला कर दिया। किसान ने करीब 30 मिनट तक उससे मुकाबला किया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर जानवर को मार डाला। घायल किसान को तिंदवारी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां कस्बा के छनिहा डेरा निवासी किसान दयाराम (35) सोमवार को कचरा बस्ती में एक तेरहवीं में शामिल होने गए थे। वहां से रात 10 बजे घर लौटते समय केन नदी के पास एक लकड़बग्घे ने उन पर हमला कर दिया। दयाराम ने हौसला दिखाते हुए जानवर का मुकाबला किया और मदद के लिए चिल्लाते रहे । करीब 30 मिनट तक चले हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए। इसी बीच उनकी चीखें सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर लकड़बग्घे को मार डाला। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर घायल दयाराम को सीएचसी में भर्ती कराया। उनके शरीर पर कई जगह पंजों के निशान हैं। कस्बे के शिव शंकर तिवारी और सुभाष चंद्र गुप्त ने बताया कि वन विभाग के अफसरों को भी घटना की जानकारी दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
Banda News: जंगली जानवर से तीस मिनट भिड़ा रहा किसान #Hamla #Cricket #BandaNews #Banda #SubahSamachar