Lakhbir Singh Lakha: नवरात्र में जिनके भजनों से गूंजता है हर घर, जानिए इन दिनों कहां हैं वो लखबीर सिंह लक्खा
नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका हैऔर इस दौरान माता रानी की भक्ति में डूबे भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का विशेष महत्व होता है। जब बात माता रानी के भजनों की हो तो एक नाम जो हर भक्त की जुबान पर सहज ही आ जाता है, वह है लखबीर सिंह लक्खा। एक समय था, जब हर घर में सुबह की शुरुआत लखबीर सिंह लक्खा के भजनों से होती थी। 'प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..' और 'बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए मां..' जैसे उनके कई भजनों की मधुर धुनें आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। आइए इस नवरात्रि के अवसर पर जानते हैं कि कौन हैं लखबीर सिंह लक्खा उनके सुपरहिट भजनों ने कैसे रिकॉर्ड बनाए और आजकल वह क्या कर रहे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 30, 2025, 03:44 IST
Lakhbir Singh Lakha: नवरात्र में जिनके भजनों से गूंजता है हर घर, जानिए इन दिनों कहां हैं वो लखबीर सिंह लक्खा #Bollywood #Entertainment #National #LakhbirSinghLakha #Navratri2025 #ChaitraNavratri2025 #LakkhaKeGane #SubahSamachar