Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भविष्य से रूबरू होंगे जिले के लाखों बच्चे
जिलाधिकारी ने कहा- ट्रेड शो के माध्यम से उद्योग को स्कूल और कॉलेज के साथ जोड़ने का प्रयास भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए कृषि, आईटी, हस्तशिल्प समेत उत्पादों का होगा प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से उद्योग को स्कूल और कॉलेज के साथ जोड़ने का प्रयास है। युवाओं के लिए बेहतर अवसर है। युवाओं को अपने नए आइडिया रखने का अवसर मिलेगा और उनके आइडिया पर विचार हो सकेगा। यह बातें जिलाधिकारी मेघा रूपम ने बृहस्पतिवार को इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेनो के सभागार में 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस बार भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। ट्रेड शो में आगरा, मेरठ, सहारनपुर समेत मंडलों को जोड़ा जाएगा। वहां के प्रमुख स्कूल, उद्योग, अस्पताल ट्रेड शो का हिस्सा बनेंगे। उद्योग के साथ उनको विभिन्न संस्थानों की जानकारी होगी। ट्रेड शो में आने वाले लोगों के लिए चार्जजिंग प्वाइंट बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अलग ईवी कारीडोर बनाए जाएंगे। विभिन्न स्थानों से आने जाने के लिए शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। पार्किग स्कूल से लोगों को शो तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। शो में जो स्कूल और कॉलेजों की बसें आएंगी। उनके नंंबर, चालक के नंबर और अलग से उनके सहयोग के लिए सहयोगी लगाए जाएंगे। स्कूलों के साथ बैठकें करके कलर कोड दिए है जिससे उनको अलग से पहचान हो सके। हॉल में बच्चे आराम से देख पाएंगे। ट्रेड शो देखने के लिए आने वाले कोई भी व्यक्ति अगर किसी से व्यवसायिक बात करना चाहते है उनकी सुविधा जनक तरीके से बैठक हो सकेगी। --ट्रेड शो के लिए तैयार मोबाइल एपडीएम ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो नामक एक मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति शो के बारे में जानकारी ले सकते है। किस स्थान पर किस विभाग का स्टॉल है। जरूरी जानकारियां मौजूद है। ट्रेड शो देने के लिए कोई भी व्यक्ति बिना किसी शुल्क के देख सकता है। ट्रेड शो में हर व्यक्ति कैमरे की नजर में रहेगा। किसी भी हालत से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात किए है। स्कूल और कॉलेजों से बच्चे आने के कारण मेडिकल टीम सतर्क रहेंगी। बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी है। बैंड को पहले से ही थीम दी गई है। वहीं, कॉलेजों के बच्चों के स्टार्टअप आइडिया देंगे। इंडिया की आवाज को उठाने को लेकर डिवेट होगी। पहली बार एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिसमें आने वाली समस्या के दूर करने के लिए टीम तैनात रहेगी। तुरंत ही समाधान होगा। पुलिस और प्रशासन और प्राधिकरण का सहयोग मिल रहा है। पार्किग की बेहतर व्यवस्था होगी। -------16 हाॅल में एक साथ चलेंगी प्रदर्शनीइंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए 14 हाल और दो अतिरिक्त हाल में प्रदर्शनी लगेगी जिसके 12 गेट होंगे। ट्रेड शो सवेरे 11 से 3 बजे और 3 से 8 बजे तक चलेगा। पांच लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश है जिसमें राज्य विशेष अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो दो बार हो चुका है। इस बार तीसरी बार हो रहा है। प्रदेश का यह इकोनोमिक प्रयास है। उत्तर प्रदेश सरकार नए-नए कार्यक्रम लेकर आ रही है। सरकार के प्रयास से 80 देशों से लोगों के आने की उम्मीद है। जो निर्यात में इच्छुक है। उनके साथ काम करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:26 IST
Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भविष्य से रूबरू होंगे जिले के लाखों बच्चे #LakhsOfChildrenOfTheDistrictWillBeExposedToTheFutureInUPInternationalTradeShow #SubahSamachar