Kartik Purnima: बदायूं के ककोड़ा मेले में उमड़ा आस्था का सागर, लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान; तस्वीरें
कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार सुबह बदायूं जनपद का प्रसिद्ध ककोड़ा मेला आस्था और श्रद्धा का विशाल केंद्र बन गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देर रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा तट पर उमड़ पड़ा। सूर्योदय के साथ ही गंगा घाटों पर 'हर हर गंगे' और 'गंगे मइया की जय' के उद्घोष से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य अर्जन किया और भगवान विष्णु, शिव, लक्ष्मी व गंगा माता की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने स्नान के बाद दीपदान कर पारंपरिक भजन गाए और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालु कलश यात्रा और भक्ति झांकियों के साथ गंगा तट तक पहुंचे। ककोड़ा मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 08:35 IST
Kartik Purnima: बदायूं के ककोड़ा मेले में उमड़ा आस्था का सागर, लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान; तस्वीरें #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #KartikPurnima2025 #GangaSnan2025 #GangaSnan #KakodaMela2025 #Budaun #SubahSamachar
