Prayagraj : राजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती से वंचित होंगे लाखों ओवरएज अभ्यर्थी, आयु सीमा में नहीं मिली छूट
सात साल तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार करते रहे लाखों अभ्यर्थी एक झटके में भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए। ओवरएज अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जब 14 जुलाई को भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया तो ओवरएज अभ्यर्थियों की सभी उम्मीदें टूट गईं। संक्षिप्त विज्ञापन में अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई। अब 28 जुलाई को भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी होने वाला है और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। ओवरएज अभ्यर्थियों को अब भी उम्मीद है कि विस्तृत विज्ञापन जारी होने तक शासन व आयोग उनके हित में कोई फैसला ले सकते हैं, लेकिन अब इसके आसार भी कम हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पिछला विज्ञापन मार्च-2018 में आया था। सात साल बाद नई भर्ती आने वाली है। भर्ती के इंतजार में लाखों अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं। अभ्यर्थी अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट चाहते हैं। प्रतियोगी छात्रा अर्चना ने बताया कि उनकी उम्र 40 वर्ष दो माह हो गई। ऐसे में वह फॉर्म नहीं भर पाएंगी। अगर इस भर्ती का विज्ञापन हर साल नियमित अंतराल में आता तो वह 2019 से अब तक छह बार परीक्षा में शामिल होतीं। अर्चना को यकीन है कि अब तक उनका चयन हो गया होता, लेकिन 2018 के बाद उनके जैसे लाखों अभ्यर्थियों को कोई मौका ही नहीं मिला। प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे रायबरेली के संदीप कुमार, अनुज कुमार तिवारी, आलोक सिंह, मंजू यादव, सचिन शुक्ला, खुशबू सिंह, झांसी की रमा, चंदन राय गोरखपुर की ज्योति मिश्रा, प्रयागराज के सामंत पांडेय समेत कई अन्य छात्र भी भर्ती के इंतजार में ओवरएज हो चुके हैं और इस बार फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे।प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल की ओर से शीतला प्रसाद ओझा ने मुख्यमंत्री व आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि जिस तरह आरक्षी भर्ती में मानवता के आधार पर अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई, उसी तरह एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में भी ओवरएज अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी जाए। इससे लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:00 IST
Prayagraj : राजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती से वंचित होंगे लाखों ओवरएज अभ्यर्थी, आयु सीमा में नहीं मिली छूट #CityStates #Prayagraj #RajkiyaAshramPaddhatiVidyalaya #Vacancy #Overage #SubahSamachar