Lucknow News: गोवंश खरीदने जा रहे रेलयात्री का 10.50 लाख रुपये जब्त

आय का स्रोत नहीं बताने पर आयकर अफसरों ने की कार्रवाईमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। सद्भावना एक्सप्रेस से गोवंश खरीदने जा रहे रेलयात्री के पास मिले 10.50 लाख रुपये जब्त कर लिए गए हैं। यात्री शहजाद ने आय का स्रोत नहीं बताया, जिसके चलते कार्रवाई की गई है। साथ ही उसे नोटिस दिया गया है कि साक्ष्य प्रस्तुत करे।बागपत निवासी शहजाद जानवरों की खरीदफरोख्त करता है। वह बीती शुक्रवार शाम सद्भावना एक्सप्रेस से हापुड़ से लखनऊ आ रहा था। उसके पास जनरल टिकट था, जिस पर वह स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहा था। लखनऊ पहुंचने के बाद उसे आजमगढ़ जाना था, जहां गोवंश की खरीदारी करनी थी। टीटीई की जांच के दौरान उसके पास से साढ़े दस लाख रुपये बरामद किए गए। पैसे के बाबत जब शहजाद कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो टीटीई ने इसकी सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन के चारबाग स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने शहजाद को हिरासत में लिया और आयकर विभाग को सूचना दी। विभाग ने पूछताछ की, जिसमें वह स्रोत नहीं बताया, जिसके चलते धनराशि जब्त कर ली गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया है। अब आयकर अधिनियम के तहत ही यात्री पर कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Dept it



Lucknow News: गोवंश खरीदने जा रहे रेलयात्री का 10.50 लाख रुपये जब्त #Dept #It #SubahSamachar