Mau News: धूमधाम से बेटे की शादी के लिए घर में रखा था लाखों रूपया, आग लगी जलकर राख हुई नकदी

कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा गांव में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारण से एक व्यक्ति के घर में आग लग गई। आग लगने की इस घटना में आग पर काबू पाने के प्रयास में खुद भवन स्वामी झुलस गया। पीड़ित के माने तो इस घटना में करीब दस लाख की नकदी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार फतेहपुर ताल नरजा निवासी शिवनाथ सिंह ने बताया कि उसके घर पर काम चल रहा है। वहीं उसके बड़े बेटे का अगले माह शादी है, जिसको लेकर घर में तैयारियां हो रही थी। बताया कि घर निर्माण और बेटे की शादी को लेकर उसके द्वारा कुछ दिन पहले ही बैंक से सारी जमा पूंजी के तौर पर जमा करीब 17 लाख रूपया निकालकर घर पर ही रखा था। शनिवार की देर शाम अज्ञात कारण से आग लगने से उसके घर में पूरी आग फैल गई। आग पर जब तक लोग काबू पाते आग ने नकदी रखे हुए कमरे को अपने जद में ले लिया, जिससे दो घंटे की आग पर काबू पाने तक यह नकदी जल कर राख हो गई।बताया कि इस आग लगने की घटना में वह भी गंभीर रूप से झुलस गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mau News: धूमधाम से बेटे की शादी के लिए घर में रखा था लाखों रूपया, आग लगी जलकर राख हुई नकदी #CityStates #Mau #Varanasi #MauUpdate #MauNews #MauPolice #MauAdministration #DmMau #SpMau #UpNews #SubahSamachar