Kangra News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के युवाओं के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। शनिवार को बंडी, कल्याड़ा और ज्वालाजी क्षेत्र के कई युवक इस शिकायत को लेकर एसपी कार्यालय धर्मशाला पहुंचे। उनका आरोप है कि ऊना जिला के एक युवक ने उनसे प्रत्येक से 4-4 लाख रुपये वसूले, लेकिन नौकरी दिलाने के बजाय उन्हें ठगा।पीड़ित युवकों में अनीश, विवेक और प्रीतम ने बताया कि आरोपी ने उन्हें अजरबैजान स्थित कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। शुरू में वर्क वीजा दिखाकर भरोसा दिलाया, लेकिन विदेश भेजने से पहले टूरिस्ट वीजा पकड़ा दिया। आपत्ति जताने पर आरोपी ने कहा कि वहां पहुंचने के बाद वीजा बदलवा देगा।युवक जब अजरबैजान पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने कोई नहीं आया और जिस कंपनी का नाम बताया गया था, वह वहां मौजूद ही नहीं थी। हालात बिगड़ने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी और परिजनों से पैसे लेकर भारत लौटे। भारत आने के बाद जब उन्होंने आरोपी से रकम लौटाने की मांग की तो उसने जुलाई तक पैसे लौटाने का वादा किया। इसके लिए एक एग्रीमेंट भी बनाया, लेकिन अब वह फोन तक नहीं उठा रहा।एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि युवकों की शिकायत मिली है। मामले को थाना धर्मशाला को जांच के लिए भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar