Noida News: यूरोपीय देशों में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी

यूरोपीय देशों में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी सेक्टर-16 स्थित वर्ल्ड ट्रेड टावर में खोला था ऑफिस माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। यूरोप के देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने सेक्टर-16 स्थित वर्ल्ड ट्रेड टावर में कार्यालय खोला था और ठगी करने के बाद भाग गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली फेज वन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। त्रिलोकपुरी, दिल्ली निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि वह विदेश में चालक की नौकरी ढूंढ रहे थे। अगस्त 2024 में उन्होंने एक विज्ञापन देखा। इसके बाद नोएडा के सेक्टर-16 स्थित एशियन माइग्रेशन कंसल्टिंग सर्विस कंपनी से संपर्क किया। बातचीत के बाद आठ अगस्त को वह कंपनी के कार्यालय पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात कंपनी के निदेशक रोहित हांडा और हिमांशु हांडा से हुई। कंपनी के कार्यालय पर उन्होंने कर्मचारी सोनाली जैन और प्रेरणा से मिलवाया। इन लोगों ने उन्हें यूरोपीय देश लिथुआनिया में चालक की नौकरी दिलाने का वादा किया। इसकी एवज में 50 हजार रुपये नकद लिए। इस दौरान एक एग्रीमेंट भी साइन करवाया लेकिन नौकरी देने के नाम पर टालमटोल करते रहे। जब दिसंबर 2024 में दोबारा संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि लिथुआनिया की जगह यूरोपीय देश चेक रिपब्लिक में नौकरी दिलाने का वादा किया। 24 फरवरी 2025 में आरोपियों ने चेक रिपब्लिक का वर्क परमिट दिया। इसके बदले आरोपियों ने एक लाख 50 हजार रुपये और ले लिए। इस तरह आरोपियों ने कुल दो लाख 10 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो वह दोबारा कार्यालय पहुंचे लेकिन वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला। कार्यालय के बाहर राजेश कुमार, केशव कुमार, रुस्तम अली आदि मिले। इन लोगों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी कार्यालय बंद करके भाग गए हैं। नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यूरोपीय देशों में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी #LakhsOfRupeesWereSwindledOnThePretextOfGivingJobsInEuropeanCountries #SubahSamachar