Yamuna Nagar News: दुकान में सेंध लगाकर उड़ाया लाखों का सामान

रादौर। तहसील के पास चोरों ने एक दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये का सामान व नकदी चोरी कर ली। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चुरा ले गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में तहसील के पास ज्योति प्रसाद बैजनाथ हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान के पीछे से दुकान के ऊपर चढ़कर मोंटी को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। लगभग चार से पांच अज्ञात लोगों ने दुकान में रखे सामान को खंगाला। चोरों ने दुकान के काउंटर के गल्ले को तोड़कर लगभग 80 हजार रुपये, 50 हजार रुपये का लैपटॉप, लाखों रुपये का हार्डवेयर का सामान चोरी कर लिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: दुकान में सेंध लगाकर उड़ाया लाखों का सामान #LakhsWorthOfGoodsStolenAfterBreakingIntoShop #SubahSamachar