Noida News: पुलिस ने ललित मोदी के भाई समीर को किया गिरफ्तार
- दुष्कर्म के आरोप में कार्रवाई, आरोपी की कंपनी में काम करती थी पीड़ित युवती अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व जिले की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी(एनएफसी) थाना पुलिस ने भगोड़े ललित मोदी के कारोबारी भाई समीर मोदी को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय आरोपी विदेश से दिल्ली लौटा था। उस पर एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। एनएफसी पुलिस ने आरोपी को बृहस्पतिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समीर मोदी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। इस मामले में दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुष्कर्म का यह मामला उनकी पूर्व लिव-इन पार्टनर द्वारा पहले दर्ज कराई गई शिकायत से संबंधित है। मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। समीर मोदी मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक हैं। इसके साथ ही वह गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक हैं। 55 साल के समीर मोदी ने 1992 में अमेरिका में फिलिप मॉरिस के साथ ट्रेनी के तौर पर काम शुरू किया। इसके बाद वो फैमली बिजनेस से जुड़ गए। उन्होंने 1996 में मोदीकेयर लॉन्च किया। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस केस में शिकायतकर्ता महिला ने मामले को सेटल करने के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है और जांच अभी जारी है।--------विवादों से घिरे रहे हैं समीर मोदी-समीर मोदी लंबे समय से विभिन्न कानूनी और कारोबारी विवादों में घिरे रहे हैं। पिता केके मोदी की 11,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद रहा है। समीर मोदी, उनकी मां बीना मोदी और भाई-बहनों के बीच यह कानूनी लड़ाई सालों से चल रही है। वर्ष 2024 में समीर मोदी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ने गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की बोर्ड मीटिंग के दौरान उन पर हमला किया। फिलहाल गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। रेप केस में जांच आगे बढ़ रही है और पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 17:55 IST
Noida News: पुलिस ने ललित मोदी के भाई समीर को किया गिरफ्तार #LalitModi'sBrotherSameerArrestedByPolice #SubahSamachar