Lalitpur: महाराष्ट्र से घर आए 34 मजदूर, बंधक की शिकायत पर प्रशासन ने ठेकेदार से बात कर वापस बुलाया

थाना जखौरा क्षेत्र से मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद गए करीब 34 मजदूरों को बंधक बनाने की शिकायत पीड़ित के परिजनों ने डीएम-एसपी से की थी। मजदूरों के बंधक बनाए जाने की पुलिस ने जांच पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि महाराष्ट्र में मजदूरों और ठेकेदार के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने वहां के ठेकेदार व मजदूरों से बात की और सभी मजदूरों को वापस बुला लिया गया है। थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम लखनपुरा के मजरा नंदीपुरा निवासी चउंवा सहरिया ने बुधवार को डीएम-एसपी को प्रार्थना दिया था। जिसमें बताया था कि ठेकेदार ने 34 लोगों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मजदूरी के लिए बुलाया था जिसमें महिलाएं, पुरुष थे। अब उनको बंधक बनाकर उत्पीड़न कर रहा है। चउंवा सहरिया ने कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और थाना पुलिस को मामले की जांचकर मजदूरों को वापस उनके घर बुलवाने के निर्देश दिए थे। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मजदूरों और ठेकेदार के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने ठेकेदार व मजदूरों से बातचीत की। ठेकेदार को सभी मजदूरों को वापस भेजने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मजदूर महाराष्ट्र से घर के लिए रवाना हो गए। जांच पड़ताल के दौरान बंधक बनाने की बात निराधार व असत्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur: महाराष्ट्र से घर आए 34 मजदूर, बंधक की शिकायत पर प्रशासन ने ठेकेदार से बात कर वापस बुलाया #CityStates #Lalitpur #Maharashtra #Hostage #Labourer #Crime #Investigation #SubahSamachar