Lalitpur: वाइन शॉप न खोलने पर थप्पड़ों की बौछार, रात में बंद कर घर जा रहा था सेल्समैन
रात में बंद वाइन शॉप न खोलना सेल्समैन को भारी पड़ गया। दबंगों ने सेल्समैन के गालों पर थप्पड़ों की बौछार करते हुए पिटाई कर दी। पीड़ित न मारने की गुहार लगाता रहा लेकिन दबंग पीटते रहे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ललितपुर सदर कोतवाली इलाके के मवेशी बाजार में शराब की दुकान है। बताया गया कि शुक्रवार की रात में शराब दुकान बंद कर सेल्समैन अपने घर जाने लगा इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आ गए। उन्होंने दुकान खोलकर शराब की बोतल देने के लिए कहा। सेल्समैन ने दुकान बंद होने के नियम का हवाला देते हुए मना कर दिया। यह बात सुनकर दबंग आग बबूला हो गए और उनके माथा ठनक गया इसके बाद उन्होंने सेल्समैन को पकड़कर उसके गालों पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। एक के बाद एक कई चांटे उसके गालों पर रसीद किए गए। पीड़ित बचने के लिए गुहार लगाता रहा। लेकिन दबंग पीटते रहे। हालांकि एक शख्स बचाने के लिए हाथ लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 20:57 IST
Lalitpur: वाइन शॉप न खोलने पर थप्पड़ों की बौछार, रात में बंद कर घर जा रहा था सेल्समैन #CityStates #Lalitpur #LiquorShopkeeperBeatenUp #LalitpurLiquorShop #LalitpurPolice #SubahSamachar