Lalitpur: दो पक्षों में हुई मारपीट में बचाने आई वृद्धा को दिया धक्का...मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बार थाना क्षेत्र के धमना गांव में शनिवार की रात को दो पक्षों के बीच मारपीट में धक्का देने से जमीन पर गिरकर घायल हुई 70 वर्षीय सेमराबाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के पौत्र सुनील वंशकार के मुताबिक 19 अक्टूबर की रात को उसकी पत्नी नेहा वंशकार घर के बाहर बैठी थी। तभी गांव के मनीराम, अनिल, किशन शराब के नशे में गालियां देने लगे। गाली देने से मना करने पर उसकी पत्नी नेहा की पिटाई करने लगे। नेहा के चिल्लाने पर उनकी दादी 70 वर्षीय सेमराबाई बचाने आई तो उन्हें धक्का मार दिया। जिससे सेमराबाई जमीन पर गिर गई और घायल होकर बेहोश हो गई। जबकि नेहा भी चोटिल हुई। आनन-फानन में सेमराबाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सेमराबाई की मौत हो गई। सीओ तालबेहट रक्षपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा वहीं दूसरे पक्ष के मनीराम निवासी ग्राम धमना ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि 19 अक्तूबर की शाम को वह घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव का ही रहीश, नंदलाल, मुकेश, नरेंद्र लाठी-डंडों से उसकी पिटाई करने लगे। मकान पर पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे उसके बच्चे चोटिल हुए। पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित ने बताया कि पिटाई में उसके सिर में चोट आई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 10:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur: दो पक्षों में हुई मारपीट में बचाने आई वृद्धा को दिया धक्का...मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज #CityStates #Lalitpur #Crime #Death #Police #Action #SubahSamachar