ललितपुर: 500 संविदा व आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की दीपावली रहेगी फीकी, नहीं मिला वेतन
वेतन न मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों की दिवाली फीकी पड़ गई है। एनएचएम में कार्यरत संविदा व आउटसोर्स पर तैनात 500 से अधिक कर्मियों में निराशा है। प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार मनाने के लिए घर-घर तैयारियां चल रहीं है। लोग अपने घरों की रंगाई पुताई कर रहे हैं। धनतेरस व दीपावली पर खरीदारी की तैयारी में भी जुटे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कई कर्मियों को अब तक वेतन नहीं मिल सका है। यह हाल मेडिकल कॉलेज में तैनात 300 आउटसोर्स कर्मचारियों का है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम समेत अन्य 200 कर्मचारियों का भी यही हाल है। सीएमओडाॅ. इम्तियाज अहमद का कहना है कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति व अन्य प्रक्रिया पूर्ण कर वेतन भुगतान के लिए भेज दिया गया है। संबंधित कंपनी द्वारा भुगतान किया जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:49 IST
ललितपुर: 500 संविदा व आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की दीपावली रहेगी फीकी, नहीं मिला वेतन #CityStates #Lalitpur #SalaryOfEmployees #TroubledEmployees #Nhm #SubahSamachar
