ललितपुर: डीएम की स्कॉर्ट कार ने सड़क पार कर रहे पैदल युवक को मारी टक्कर, तीन बाइक भी की क्षतिग्रस्त

तेज रफ्तार भाग रही जिलाधिकारी के स्कॉर्ट कार ने गल्ला मंडी क्षेत्र में हवाई पट्टी के समीप सड़क क्रॉस कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर बाइकों को क्षतिग्रस्त करते हुए खंभा से टकरा गई। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि चालक व सुरक्षाकर्मी मामूली चोटिल हुए। सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। सूचना पर एसडीएम सदर, सीओ पाली सहित कोतवाली पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ललितपुर: डीएम की स्कॉर्ट कार ने सड़क पार कर रहे पैदल युवक को मारी टक्कर, तीन बाइक भी की क्षतिग्रस्त #CityStates #Lalitpur #LalitpurDm'sEscortCarCollided #AccidentInvolvingLalitpurDm'sCar #AccidentInLalitpur #LalitpurDm'sCarCollided #LalitpurCrime #SubahSamachar