Lalitpur: सीएचसी मड़ावरा के बाहर मारपीट, गार्ड ने भी भांजी लाठी, वीडियो वायरल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक वर्दी पहने शख्स हाथ में डंडा लेकर आता है और मारने शुरू कर देता है। लिए दिख रहा है। इसके बाद कुछ लोग उसके डंडे को पकड़ते हुए मारपीट करने लगते हैं। यह वीडियो मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है और घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम धवा निवासी विशाल रजक शनिवार की रात को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज को लेकर आए थे। आरोप है कि यहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर घायल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई थी। इस बीच वहां अस्पताल का सुरक्षा गार्ड आ गया था, जिसने घायल के साथ आए उसके परिजन को डंडा मार दिया था। इसके बाद तीमारदारों ने गार्ड के साथ मारपीट कर दी थी। वही घायल युवक के परिजनों ने चिकित्सक और गार्ड पर आरोप लगाएं हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur: सीएचसी मड़ावरा के बाहर मारपीट, गार्ड ने भी भांजी लाठी, वीडियो वायरल #CityStates #Lalitpur #FightOutsideLalitpurChc #VideoOfLalitpurFightGoesViral #LalitpurPolice #SubahSamachar