Lalitpur:  मथुरा की विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने जंगल ले जाकर दिया घटना को अंजाम, मामला दर्ज

थाना जखोरा इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो युवकों ने ललितपुर में रह रही मथुरा की विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपी बातों में झांसा देकर उसे जंगल ले गए और फिर घटना को अंजाम दे दिया। शोर मचाने पर मौके पर आए लोगों को देखकर भाग खड़े हुए। मामला दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है। राजस्थान के जनपद भरतपुर अंतर्गत थाना रूपवास के ग्राम समाध निवासी 19 वर्षीय युवती की शादी जनपद मथुरा के एक युवक से हुई थी। करीब एक माह पूर्व युवती कोतवाली तालबेहट के ग्राम जमालपुर निवासी एक युवक के साथ रह रही थी। 22 अगस्त की रात को युवती शहर में जेल चौराहा के पास खड़ी थी। इस दौरान टैक्सी में बांसी निवासी भोलू शर्मा व श्रीराम कुशवाहा मिले।बहला-फुसलाकर देर रात बांसी क्षेत्र के काली पहाड़ी के जंगल में ले गए। जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पर थाना जखोरा पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की तहरीर पर दोनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर और उनकी तलाश शुरू कर दी है। शनिवार की देर रात को पुलिस ने मेडिकल कालेज में पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur:  मथुरा की विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने जंगल ले जाकर दिया घटना को अंजाम, मामला दर्ज #CityStates #Lalitpur #RapeInLalitpur #LalitpurCrime #RapeOfMarriedWoman #SubahSamachar