ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: चार प्रत्याशियों के भाग्य की काउंटिंग शुरू...देखें पलपल का लाइव अपडेट

नगरपालिका उपचुनाव कीमतगणना अमर गल्ला मंडी में सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। कुल छ: चक्र होने हैं। कुछ ही देर में प्रथम चक्र के नतीजे आ जायेंगे। चार प्रत्याशी मैदान में हैं।नगर पालिका उपचुनाव भाजपा से सोनाली जैन, सपा से नीलम चौबे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मीना व नाजरीन चुनाव में हैं। 15 अक्टूबर को 36.92 फीसदी मतदान हुआ था। कुल 1,30,908 मतदाताओं में से 48,325 ने वोट किया था। कम वोटिंग होने से सपा और भाजपा में टक्कर के कयास लगाये जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ललितपुर नगर पालिका उपचुनाव: चार प्रत्याशियों के भाग्य की काउंटिंग शुरू...देखें पलपल का लाइव अपडेट #CityStates #Lalitpur #MunicipalCorporationBy-election #Chairman #LalitpurElectionCommission #AdministrationAlert #SubahSamachar