Lalitpur: बिजली विभाग और पुलिस टीम पर पथराव, एसडीओ समेत छह लाइनमेन घायल, नौ नामजद, 24 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा खांदी के मजरा रानीपुरा भलाईटोला में बृहस्पतिवार रात को कनेक्शन की जांच करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया। पथराव में एसडीओ और छह लाइनमेन घायल हो गए। मामले में पुलिस ने नौ नामजद समेत 24 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव खांदी के मजरा रानीपुरा भलाईटोला में बिजली बिल अदा न करने पर अधिकारियों ने करीब 12 से अधिक घरों के कनेक्शन काट दिए थे। इसके बावजूद चोरी से बिजली का उपयोग करने की सूचना पर उपखंड अधिकारी अक्षय विश्वकर्मा, संविदा कर्मचारी विवेक श्रीवास्तव सहित छह लाइनमेन रानीपुरा भलाई टोला में चेकिंग करने पहुंचे। इस पर गांव के लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव से संविदाकर्मी लाइनमेन अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। हमलावरों ने बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर, पथराव की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिसकर्मी पथराव करने वालों की तलाश कर रहे थे, तभी बोट क्लब के पास लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। इस घटना में उपखंड अधिकारी अक्षय विश्वकर्मा, संविदा विद्युत कर्मी विवेक श्रीवास्तव सहित छह लाइनमेन घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 22:50 IST
Lalitpur: बिजली विभाग और पुलिस टीम पर पथराव, एसडीओ समेत छह लाइनमेन घायल, नौ नामजद, 24 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Lalitpur #LalitpurPolice #LalitpurNewsToday #ElectricityDepartment #SubahSamachar