Lalitpur: युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, रक्षाबंधन पर आया था घर

मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिसनारी में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मड़ावरा पुलिस ने युवक की शिनाख्त 18 वर्षीय कल्लू पुत्र संतु वर्मा निवासी ग्राम गोरा कलां के रूप में की है। बताया गया कि ग्राम गोरा कलां निवासी कल्लू वर्मा रविवार की सुबह करीब 5 बजे से घर से लापता था। जिसके बाद परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच ग्राम पिसनारी के लोगों ने कल्लू को पूर्व माध्यमिक विद्यालय से करीब 100 मीटर दूर सूनसान इलाके में एक महुआ के पेड़ पर तौलिए के सहारे लटकता हुआ देखा। जिसके बाद घटना की सूचना मड़ावरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मृतक कल्लू चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसकी एक बहन भी है। वह मथुरा में मजदूरी करता है। रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही घर आया था।प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा अशोक कुमार ने बताया कि एक युवक शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur: युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, रक्षाबंधन पर आया था घर #CityStates #Lalitpur #LalitpurSuicide #LalitpurCrime #DeathByHanging #SubahSamachar