Lalitpur: गांव के ही दो युवकों ने की थी जैन मंदिर में चोरी, बारह घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा

ग्राम चिकलौआ में स्थित प्राचीन जैन मंदिर में चोरी करने की घटना का खुलासा थाना बार पुलिस ने बारह घंटे के अंदर ही कर दिया। मंदिर में चोरी की वारदात गांव के ही दो युवकों ने की थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चुराई गई मूर्तियां, कलश, छत्र और गुल्लक की नकदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। थाना बार अंतर्गत ग्राम चिकलौआ में स्थित प्राचीन पार्श्वनाथ पार्श्वनाथ स्वामी मूलनायक का मंदिर है। यहां की मूर्तियां काफी पुरानी और प्राचीन हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंदिर के पुजारी लाल चंद जैन निवासी ग्राम चिकलौआ मंदिर में प्रतिदिन की भांति अभिषेक व पूजन करने को पहुंचे तो उन्हें यहां मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalitpur: गांव के ही दो युवकों ने की थी जैन मंदिर में चोरी, बारह घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा #CityStates #Lalitpur #LalitpurCrimeNews #JainTempleTheftRevealed #JainTempleThievesCaught #LalitpurJainTemple #SubahSamachar