Lakhimpur Kheri News: दस फेरे और लगाएगी लालकुआं-कोलकाता समर स्पेशल
मैलानी। ग्रीष्मकाल से संचालित लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं समर स्पेशल का विस्तार कर दिया गया है। अब यह ट्रेन दस फेरे और लगाएगी। इससे उत्तराखंड से लखीमपुर होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों की सुविधा फिलहाल बरकरार रहेगी।ट्रेन नंबर 05060 लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक समर स्पेशल का संचालन दस जुलाई से 28 अगस्त तक लालकुआं से प्रत्येक बृहस्पतिवार को किया गया था। ट्रेन नंबर 05059 कोलकाता-लालकुआं का संचालन कोलकाता से प्रत्येक शनिवार 12 जुलाई से 30 अगस्त तक किया था। रेलवे ने दोनों ही ट्रेनों के संचालन का विस्तार दस फेरों के लिए त्योहार स्पेशल के तौर पर बढ़ा दिया है। बुधवार को रेलवे के डिप्टी कॉमर्शियल मैनेजर पीके अस्थाना की ओर से जारी इस आशय का पत्र व्हाट्सएप के एक ग्रुप पर वायरल हुआ है। ट्रेन नंबर 05060 लालकुआं-कोलकाता का संचालन चार सितंबर से 13 नवंबर तक और ट्रेन नंबर 05059 कोलकाता-लालकुआं का संचालन छह सितंबर से 15 नवंबर तक बढ़ाया गया है। बता दें कि उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के कोलकाता आदि शहरों में जिले के काफी लोग काम करने जाते हैं। उन्हें लाभ मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:15 IST
Lakhimpur Kheri News: दस फेरे और लगाएगी लालकुआं-कोलकाता समर स्पेशल #Lalkuan-KolkataSummerSpecialWillMakeTenMoreTrips #SubahSamachar