PHOTOS: उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न, लालकुआं में तेज दौड़ी वोटर एक्सप्रेस; नैनीताल में सबसे कम मतदान
नगर निगम हल्द्वानी समेत जिले के सातों निकायों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बृहस्पतिवार को देर शाम मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। इसके साथ ही सात निकायों में मेयर, पालिकाध्यक्ष व चेयरमैन के 32 प्रत्याशियों समेत कुल 472 प्रत्याशियों का भाग्य एक दिन के लिए मतपेटियों में बंद हो गया। इनमें नगर निगम के पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासद शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 02:20 IST
PHOTOS: उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न, लालकुआं में तेज दौड़ी वोटर एक्सप्रेस; नैनीताल में सबसे कम मतदान #CityStates #Nainital #UttarakhandNikayChunav #UttarakhandNews #NainitalLatestNews #SubahSamachar