Lalu Yadav Family : रोहिणी आचार्य खुलकर उतरीं मैदान में; तस्वीर-वीडियो से तेजस्वी यादव को दिखाया आइना?

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में कुछ तो बड़ा हंगामेदार चल रहा है। सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव इसके पीछे की बड़ी वजह है लोकसभा चुनाव हारकर गईं रोहिणी आचार्य कुछ असहज हैं। गुरुवार को उन्होंने दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव के साये बने राज्यसभा सांसद संजय यादव को निशाने पर लिया था। आज, शुक्रवार को रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जीवनदान देने वाला फोटो-वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- "जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं, बेखौफी-बेबाकी-खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है.." खबर अपडेट हो रही है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lalu Yadav Family : रोहिणी आचार्य खुलकर उतरीं मैदान में; तस्वीर-वीडियो से तेजस्वी यादव को दिखाया आइना? #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar