Bihar: जमीन विवाद ने ली खौफनाक करवट, फुफेरे भाई ने युवती पर ईंटों से किया जानलेवा हमला
सहरसाजिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने गुरुवार को खूनी रूप ले लिया। यहां 22 वर्षीय युवती बीबी साबरा पर उसके फुफेरे भाई और फुआ ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवती को ईंटों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो भी गुरुवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। फिलहाल घायल युवती सहरसा सदर अस्पताल के महिला वार्ड में इलाजरत है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। पीड़िता के अनुसार, वह सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा वार्ड 15 की निवासी है। युवती ने बताया कि उसके पिता अब्दुल रब्बान की बहन (फुआ) और बहनोई का घर उसके पड़ोस में है, और इन्हीं से पिछले कई वर्षों से 5 कट्टा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बीबी साबरा ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर की शाम उसके फुफेरे भाई मो. नौशाद उर्फ फूनना ने उसका मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया। जब उसने ऐसा करने से रोका तो आरोपी फुआ, फुफेरे भाई और अन्य लोगों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि यह पहला मौका नहीं है। आरोपी इससे पहले भी कई बार उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुके हैं। इस बार विरोध करने पर उन्होंने जमकर मारपीट की। आरोप है कि हमले के दौरान आरोपियों ने ईंट से उसके कान पर जानलेवा वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पढ़ें;वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा मारपीट की घटना के दौरान आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने छिपकर पूरा वीडियो बना लिया, जो गुरुवार रात को वायरल हो गया। घायल युवती को पहले सलखुआ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर पीड़िता ने सलखुआ थाना और महिला थाना सहरसा में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित सलखुआ थाना को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:15 IST
Bihar: जमीन विवाद ने ली खौफनाक करवट, फुफेरे भाई ने युवती पर ईंटों से किया जानलेवा हमला #CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
