Noida News: महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप

माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव मिल्क लच्छी निवासी एक महिला ने जमीन पर जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता राधा शर्मा ने बताया कि मुकेश शर्मा व उसका पुत्र अक्षित शर्मा उनके मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर जबरन अंदर घुस आए और मारपीट की। आरोपियों का न तो जमीन से कोई संबंध है न ही वे किसी कानूनी दस्तावेज में हिस्सेदार हैं। बावजूद वह जबरदस्ती उनकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीछे की ओर बनी एक अवैध कॉलोनी के बिल्डर राहुल नागर ने भी इन दोनों के साथ मिलकर साजिश रची है। कॉलोनी के रास्ते की वैधता खत्म होने पर अब बिल्डर और उसके साथी जबरदस्ती रास्ता निकालने के लिए महिला की निजी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता ने इस संबंध में 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और अपने पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Land dispute matter



Noida News: महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप #LandDisputeMatter #SubahSamachar