Kaithal News: भूमि का फर्जी ब्याना तैयार करके जमीन हड़पी, प्राथमिकी दर्ज
कलायत। भूमि का फर्जी ब्याना तैयार करके जमीन हड़पने की कोशिश व जान से मारने की धमकी की शिकायत पर कलायत पुलिस ने प्रवीण व पांच अन्य पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में कलायत निवासी शीशपाल ने पुलिस महानिदेशक को अपनी शिकायत भेजी थी। डाक के माध्यम से कलायत पुलिस स्टेशन पहुंची शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है। शीश पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेवट नंबर 57, खतौनी नंबर 91 जमाबंदी साल 2020-21 के हिसाब से 450 गज भूमि का मालिकाना हक रखता है। इसके अलावा उसके पास 150 गज का खेवट नंबर 58 में प्लाट वार्ड नंबर 8 झींवर बस्ती मटौर रोड़ कलायत में है। उक्त भूमि को हड़पने के लिए प्रवीण ने एक फर्जी एग्रीमेंट टू सेल तैयार किया। आरोपी ने उसी सेम फर्जी एग्रीमेंट टू सेल की दूसरी कापी 150 गज के प्लाट का फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया। जिसमें माया देवी के हस्ताक्षर दिखाए गए हैं। जबकि उसकी पत्नी अनपढ़ है । शीशपाल का आरोप है कि आरोपी का उद्देश्य फर्जी कागजातों के माध्यम से प्रार्थी की जमीन को हड़पना है। कलायत पुलिस ने शिकायत पर प्रवीण व उसके पांच सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:02 IST
Kaithal News: भूमि का फर्जी ब्याना तैयार करके जमीन हड़पी, प्राथमिकी दर्ज #LandGrabbedByPreparingFakeLandDocuments #FIRRegistered #SubahSamachar
