Noida News: आईडीटीआर सेंटर के लिए भूमि चिन्हांकन प्रक्रिया तेज
फोटो -------ड्राइविंग टेस्ट से लेकर हो सकेंगे विभिन्न प्रकार से अनुसंधान -भूमि विवाद के चलते अटका था काम, अब पकड़ेगा रफ्तार माई सिटी रिपोर्टरनोएडा। शहर में जल्द इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च (आइडीटीआर) केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए शासन से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। परिवहन विभाग के अनुसार इसके लिए 20 एकड़ जमीन को चिह्नित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। परिवहन विभाग के अनुसार, इस परियोजना के लिए ग्रेटर नोएडा में जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि पहले इसके लिए सेक्टर 115 स्थित सोरखा इलाके में बनाने की तैयारी थी, लेकिन जमीनी विवाद के चलते काम को रोकना पड़ा। अब एक बार फिर जब जमीन की तलाश शुरू की गई तो करीब 20 एकड़ भूमि ग्रेटर नोएडा में चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही इसे अंतिम रूप देकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बनने से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को निजी केंद्रों के भरोसे नहीं रहना होगा। हाइटेक होगा आईडीटीआर, होंगे शोध परिवहन विभाग के अनुसार यह प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर होगा, जहां पर वाहन चलाने की ट्रेनिंग के साथ-साथ यातायात प्रबंधन से जुड़े कई जरूरी शोध, अनुसंधानात्मक कार्य भी हो सकेंगे। वहीं सड़क सुरक्षा से जुड़े कई सेमिनार व कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा। यह अधिकृत ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसी) की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। ------वर्जन------आईडीटीआर सेंटर के लिए भूमि चिह्नित करने का कार्य अंतिम चरण में हैं, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। -सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रशासन, गौतमबुद्ध नगर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:02 IST
Noida News: आईडीटीआर सेंटर के लिए भूमि चिन्हांकन प्रक्रिया तेज #LandMarkingProcessForIDTRCentreExpedited #SubahSamachar