Chandauli News: 17.45 लाख लेने के बाद भी नहीं बेची जमीन, केस दर्ज

बाबूसराय। औराई कोतवाली पुलिस ने जयरामपुर गांव निवासी कमलेश कुमार शुक्ल के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जमीन बेचने के लिए पीड़ित से 17 लाख 45 हजार रुपये लेने के बाद भी जमीन नहीं लिखी और अब पैसे वापस करने में हीलाहवाली कर रहा है। औराई के चौबेपुर गांव निवासी कीर्ति कुमार चौबे ने ने बताया कि उसने जयरामपुर निवासी कमलेश कुमार शुक्ल को गांव की जमीन बेचने के नाम पर अग्रिम धनराशि के रूप में चेक के माध्यम से 12 लाख 45 हजार रुपये और नकद पांच लाख रुपये दिए थे। इसके बाद भी उसने उक्त जमीन हमें न बेचकर दूसरे को बेच दी। इस बीच कई बार उन्होंने इसके लिए केवल आश्वासन दिया। बताया कि वे इस समय मुंबई चले गए हैं। औराई के प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandauli News: 17.45 लाख लेने के बाद भी नहीं बेची जमीन, केस दर्ज #LandNotSoldEvenAfterTakingRs17.45Lakh #CaseRegistered #Babusarai #Aurai #Jayarampur #Chaubeepur #Mumbai #Crime #LandFraud #PropertyDispute #PoliceAction #CriminalBreachOfTrust #FirRegistered #FinancialFraud #RealEstateScam #LegalProceedings #PublicTrustViolation #SubahSamachar