Mandi News: कोटला गांव में जमीन धंसी, चार मकान खाली करवाए

जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल की लांगणा पंचायत के कोटला गांव में जमीन धंसने और दरारें गहराने से हालात बिगड़ गए हैं। एहतियातन प्रशासन ने चार मकानों को तुरंत खाली करवा दिया, जबकि नौ परिवारों के 18 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।राजस्व विभाग ने खतरे की जद में आए अन्य मकानों की भी निगरानी बढ़ा दी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने का आह्वान किया है। गांव की गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मवेशियों को हटाने का अल्टीमेटम भी स्थानीय प्रशासन ने जारी किया है।मंगलवार देर रात की बारिश से खतरे की आशंका बढ़ी। मौके पर एसडीएम मनीष चौधरी, नायब तहसीलदार विनय राश्पा और पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।एसडीएम ने राजस्व विभाग को क्षतिग्रस्त मकानों की सूची तैयार करने और त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। बुधवार दोपहर बाद नायब तहसीलदार ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर प्रशासन की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध करवाई और कुशलक्षेम जाना।पंचायत प्रधान चंद्रमणी ने बताया कि जमीन धंसने से राजमल, राकेश कुमार, हेम राज, रोशन लाल, रजिंद्र कुमार, भोला राम, चंद राम, अमर सिंह और राज सिंह के मकानों व गोशालाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। कई घरों में गहरी दरारें आ जाने से उनके गिरने का खतरा मंडरा रहा है। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। राजस्व विभाग की टीम लगातार कोटला गांव में हालात पर नजर बनाए हुए है। -मनीष चौधरी, एसडीएम, जोगिंद्रनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कोटला गांव में जमीन धंसी, चार मकान खाली करवाए #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar