Una News: मोहल्ला राजनगर-अड्डा मार्केट को जोड़ने वाले पुल पुल के पास धंस रही जमीन

पुल को पैदा हुआ खतरा, वार्ड पार्षद राजेश चौधरी ने समस्या का स्थायी हल न होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनीसंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। नंगल के मोहल्ला राजनगर से अड्डा मार्केट को जोड़ने वाले पुल के साथ जमीन लगातार धंस रही है। इस कारण पुल के साथ लगते भवन मालिकों को भी खतरा बन गया है। क्षेत्र वासियों की मानें तो कई बार नंगल नगर काउंसिल के अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया, लेकिन मात्र खानापूर्ति के कुछ नहीं हुआ। मोहल्ला राजनगर निवासी राम कुमार शर्मा, हरप्रीत व एडवोकेट निशांत गुप्ता ने कहा कि यह समस्या लगभग एक वर्ष से आ रही है। जब भी जमीन धंसती है, तो उस में मिट्टी डाल भर दिया जाता है और कुछ समय बाद फिर हालात जस के तस बन जाते हैं। इन लोगों ने कहा कि प्रतिदिन होने वाले हादसों को देखते हुए कई बार तो दुकानदार खुद मिट्टी की ट्रालियां डाल चुके हैं। इन लोगों ने कहा कि अब तो उन्हें अपनी भवनों का खतरा भी सताने लगा है। इस बारे में वार्ड पार्षद राजेश चौधरी से संपर्क किया। तो उन्होंने कहा कि यह समस्या बीते लंबे समय से पेश आ रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का एक सप्ताह में कोई स्थायी हल नहीं हुआ। तो क्षेत्र वासियों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस मामले पर नंगल नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी मनवीर सिंह कहा कि इस सप्ताह इस समस्या का स्थाई हल कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मोहल्ला राजनगर-अड्डा मार्केट को जोड़ने वाले पुल पुल के पास धंस रही जमीन #LandSinkingNearTheBridgeConnectingMohallaRajnagar-AddaMarket #SubahSamachar